Lenovo Watch Price: Lenovo इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी ने अपनी नई प्रोडक्ट्स को चीन मार्किट में लॉन्च कर दिया है।नई पतोडक्टस नाम Lenovo Watch स्मार्टवॉच है।इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला और साथ मे कोई दमदार फ़ीचर्स के साथ लॉन्च किया है।अभी Lenovo Watch को कंपनी ने चीन में pre-Sale का अवेलेबल हो गया है। आप ऑर्डर कर सकते हैं, इस वॉच कीमत 489 CNY (लगभग ₹5,754 रुपये है)। तो चलिए जानते हैं Lenovo watch का पूरा स्पेसिफिकेशन ओर फ़ीचर्स के बारे में।
Lenovo Watch Design & Display:-
लेनोवो वॉच की डिज़ाइन की बात करें तो मेटल फ्रेम में बॉडी दिया गया है ओर राउंड डायल शपे है। साथ में स्ट्रैप सिलिकॉन का है। राइट साइड में फक्शनल क्राउन बटन मिलता है।
Lenovo Watch में 1.43 इंच का एमोलेड ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जोकि 466×466 पिक्सेल रेजॉल्यूशन है,साथ मैं 326 PPI पिक्सेल डेंसिटी है। इस वॉच में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए पांडा गिलास का इस्तेमाल किया गया है। लेनोवो वॉच में कस्टोमिज़ाबले वॉच फेस सपोर्ट है।
Read Also:-Smart watch men under 1000,कम बजट में दमदार फ़ीचर्स मिल रहा है
Lenovo Watch Specifications:-
लेनोवो वॉच की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको सीमलेस ब्लूएटूथ कालिंग का फीचर दिया गया है, साथ में माइक्रोफोन ओर स्पीकर दिया गया है। और आप अपनी फ़ोन को वॉच से कनेक्ट कर के कॉल,मैसेज अन्य का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इस वॉच में कनेटिविटी ब्लूएटूथ 5.3 सपोर्ट है।
Lenovo Watch का फिटनेस ट्रैकिंग फीचर की बात करें तो इसमें रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, योग और इसके अलावा 70 प्लस स्पोर्ट मोड्स उपलब्ध है। साथ में हेल्थ ट्रैकिंग बात करें तो इसमें हार्ट रेट मोनिटर,ब्लड ऑक्सिजन(SpO2) मोनिटर, स्लीप मोनिटर ओर इसके अलावा बोहुत सारे हेल्थ फीचर मोनिटर कर ने के लिए दिया गेया है। लेनोवो वॉच स्मार्टवॉच को वाटर प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
Lenovo Watch Battery Life:-
Lenovo Watch में कंपनी का दवा है कि सिंगल चार्ज पर 12 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं और रेगुलर यूज़ में 8 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lenovo Watch Price:-
Lenovo Watch की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 489 yuan (लगभग ₹5,754) में लिस्टिंग हुआ है। इस वॉच JD.Com पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है आप ऑडर कर सकते हैं।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।