Huawei Watch GT 5 Pro Price in India:हेलो दोस्त तो हुआवेई कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को दमदार फ़ीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इसका नाम Huawei Watch GT 5 Pro है,यहे स्मार्टवॉच दो एडिशन में लॉन्च किया गया है स्पोर्ट्स एडिशन ओर क्लासिक एडिशन है।
यहे हुआवेई वॉच जीटी 5 स्मार्टवॉच का प्रो मॉडल वॉच है। इस वॉच को पिछले अक्टूबर महीने भारत में लॉन्च किया गया था। हुआवेई का नई स्मार्टवॉच में 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप ओर ECG फीचर के साथ कुछ नई फ़ीचर्स देख ने को मिलने वाली है।तो चलिए जानतें हैं पूरा डिटेल्स में Huawei Watch GT Pro स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन्स ओर प्राइस के बारे में।
Huawei Watch GT 5 Pro Price in India:
Huawei Watch GT 5 Pro स्मार्टवॉच की प्राइस की बात करें
तो इसका प्राइस सिलिकॉन स्ट्रैप वाले स्पोर्ट एडिशन मॉडल का 29,999 रुपये ओर टाइटेनियम स्ट्रैप वाले क्लासिक एडिशन का प्राइस 39,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच पहले से ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ओर अमज़ॉन पर बिक्री के लिए ब्लैक ओर वाइट कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है।
Huawei Watch GT 5 Pro के डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:
हुआवेई वॉच जीटी 5 प्रो स्मार्टवॉच के डिज़ाइन की बात करें तो यहे वॉच स्लीक ओर स्टाइलिश प्रीमियम शार्प एडगेद डिज़ाइन के साथ टाइटेनियम एलाय बाजल में आइकोनिक क्राउन बटन है। इस स्मार्टवॉच देखने में बोहुत ज्यादा स्टाइलिश ओर प्रीमियम फील देता है। इस वॉच में टाइटेनियम स्ट्रैप ओर सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन मिलता है।
हुआवेई वॉच जीटी 5 प्रो स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जोकि 466×466 पिक्सेल रेजेलुशन और 326 पिक्सेल डेंसिटी है साथ में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन भी दिया गेया है। इस वॉच में पिछले मॉडल से जीटी 5 प्रो मॉडल में 13 नई वॉच फेस ऐड किया गया है जो फैशनेबुल स्पोर्टी वॉच फेस है।
Huawei Watch GT 5 Pro स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स:
हुआवेई वॉच जीटी 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें नई Huawei TruSense फ़ीचर ओर ECG ( Electrocardiography) एनालिसिस कर ने का फ़ीचर्स मिलता है।इस वॉच में आइकोनिक क्राउन बटन दिया गया है।
साथ में बोहुत सारे संसार ऑक्सीलेरोमेटर सेंसर, गयरोस्कोपी सेंसर, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर, टेम्परेचर सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर ओर डेप्थ सेंसर मिलता है। हेल्थ फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें SpO2 मोनिटर, हार्ट रेट मोनिटर, स्लीप मोनिटर ओर महिलाओं के लिए भी हेल्थ फ़ीचर्स मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में कॉल पर बात करने के लिए इनबिल्ट माइक ओर स्पीकर मिलता है। इस वॉच में 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिलता है।यहे वॉच एंड्राइड 9.0 ऊपर ओर इओस 13.0 ऊपर वर्जन के साथ काम करता है।इसमें NFC, ब्लूएटूथ ओर GNSS का कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है। हुआवेई वॉच जीटी 5 प्रो स्मार्टवॉच वाटर ओर डस्ट रेजिस्टेंस के लिए 5 ATM ओर IP69k रेटेड है।
Huawei Watch GT 5 Pro स्मार्टवॉच के बैटरी लाइफ:
हुआवेई वॉच जीटी 5 प्रो स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ की बात करें तो आप फुल चार्ज में 14 दिनों तक मैक्सिमम इस्तेमाल कर पाएंगे ओर रेगुलर इस्तेमाल में 9 दिनों तक बैटरी बैकअप है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर को इनेबल कर के 5 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।