Boat enigma radiant full specifications review:हेलो दोस्तों बोट कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच एमोलेड राउंड डिस्प्ले के साथ भारतीय मार्किट में लॉन्च किया है।इस का नाम Boat Enigma Radiant स्मार्टवॉच है। इस वॉच में 390mAh का बैटरी दिया गया है जो कंपनी का दवा है कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ में ब्लूएटूथ कालिंग का सपोर्ट है ओर बात करने के लिए माइक्रोफोन ओर स्पीकर मिलता है, इस के अलावा बोहुत सारे फ़ीचर्स स्मार्टवॉच में मिल रहा है। Boat Enigma Radiant स्मार्टवॉच का कीमत ₹2,999 रुपये है, आप इस वॉच को फ्लिपकार्ट से ऑडर कर सकते हैं।तो चलिए आज हम Boat Enigma Radiant Full specifications review के बारे मैं पूरा डिटेल्स में चर्चा कर ने वाले हैं।
Boat Enigma Radiant Smartwatch के डिज़ाइन:
बोट एनिग्मा रेडियंट स्मार्टवॉच के डिज़ाइन की बात करें तो सर्कुलर डायल शपे है और लुसुरियस मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। यह वॉच देखने में लुसुरियस ओर प्रीमियम स्टाइलिश स्मार्टवॉच जैसा लगता है।इस वॉच में राइट साइड पर फंक्शनल क्राउन बटन मिलता है। स्ट्रैप का ऑप्शन मेटल ओर सिलिकॉन का मिलता है।यह स्मार्टवॉच पुरुषों और महिलाओं दोनों में फिट रहेगा। एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू, मेटल ब्लैक ओर ओलिव ग्रीन कॉलोर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
Boat Enigma Radiant Smartwatch के डिप्लॉय:
Boat Enigma Radiant Smart watch में 1.43 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजलूशन 466×466 पिक्सेल है, इसमें स्क्रीन की ब्राइटनेस 600 nits मिलता है,ओर यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता ह,जो डिस्प्ले देखने मे पूरा धांसू लाग रहा है। डिस्प्ले की विज़िबिलिटी बोहुत अच्छी है जोकि आप धूप में भी आराम से नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।बोट एनिग्मा रेडियंट स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा Cloud Watch Face दिया गया है इसके अलाव आप अपनी पसंद से भी वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Boat Enigma Radiant Smartwatch के हेल्थ ओर फिटनेस फ़ीचर्स:
बोट एनिग्मा रेडियंट स्मार्टवॉच में एडवांस्ड हेल्थ फीचर दिया गया है, जोकि हार्ट रेट, SpO2 मॉनिटरिंग, बरीथिंग एक्सरसाइज, स्लेप्प मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मोनिटरिंग, ओर ब्लड प्रेशर मोनिटर इसके अलावा दूसरे हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर्स भी दिया गया है। साथ में फिटनेस ट्रैकिंग के लिए स्टेप काउंट, कैलोरी ओर डिस्टेंस इसके अलावा बोहुत सारे Daily एक्टिविटी ट्रैकर ओर सिडेंटरी फ़ीचर्स मिलता है। ओर फीमेल वैलनेस फ़ीचर्स भी है।
Boat Enigma Radiant Smartwatch के स्पेसिफिकेशन्स:
बोट एनिग्मा रेडियंट स्मार्टवॉच में ब्लूएटूथ कालिंग का सपोर्ट है इसके अलावा कांटेक्ट सेव करने के लिए भी ऑप्शन है साथ में डायल पैड है ओर माइक्रोफोन ओर स्पीकर दिया गया है।यह वॉच IP68 डस्ट, स्वेट ओर स्प्लैश रेसिस्टेंट है।बोट एनिग्मा रेडियंट स्मार्टवॉच में मल्टीप्ल स्पोर्ट्स मोड जैसे रनिंग, ट्रेडमिल, वाकिंग, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,वफूटबल, योग ओर 100 से भी ज्यादा मल्टीप्ल स्पोर्ट मोड्स दिया गया है। फंक्शनल क्राउन बटन को मुख्य मेनू के लिए ऊपरी साइड बटन को थोड़ा दबाएं।इसमें सिरी ओर गूगल वौइस् असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच स्मार्ट नोटिफिकेशन का अलर्ट सुबिधा मिलजाता है। वॉच के मदद से कैमरा ओर म्यूजिक को कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है।इसमें find my phone का भी ऑप्शन दिया गया है।
Boat Enigma Radiant Smartwatch के बैटरी लाइफ:
इस स्मार्टवॉच में 390 mAh की बैटरी दिया गया है। जोकि कंपनी का दवा है सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉच को फुल चार्ज करने में 3 हॉर्स लगता है।
boat enigma radiant smart watch price in india:
Boat Enigma Radiant स्मार्टवॉच कीमत की बात करें तो आप 2,999 रुपये में ऑडर कर सकते हैं।इस वॉच को आप एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर ब्लैक मेटल कलर ऑप्शन में बोट स्टोर ओर अमेज़न पर उपलब्ध है ओर आप खरीद सकते हैं।
Conclusion:
Boat Enigma Radiant स्मार्टवॉच एक लुसुरियस प्रीमियम लॉकिंग वॉच है।यदि आप बजट फ्रेंडली कीमत में एक अच्छी वॉच तलाश करने हैं ओर दमदार फ़ीचर्स ओर लुक चाहतें तो आप बोट एनिग्मा राडिएंटी वॉच को देख सकते हैं ।जोकि 3000 हजार अंडर बेस्ट स्मार्टवॉच है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।