Boat Enigma Daze Smartwatch Price in India:Boat कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्किट में पेश किया है,जो दो मॉडल है एक का नाम Boat Enigma Daze स्मार्टवॉच ओर दूसरा Enigma Gem स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच डिज़ाइन को देख के लगता है कि, यह स्मार्टवॉच खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है।इस दोनों मॉडल स्मार्टवॉच में से Enigma Gem मॉडल थोड़ा प्रीमियम है। इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलने वाला है और साथ में दमदार हेल्थ ओर फिटनेस ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिया गया है।तो चलिए जानते हैं दोनों मॉडल का पूरा स्पेसिफिकेशन्स ओर कीमत के बारे में।
Boat Enigma Daze ओर Gem स्मार्टवॉच के डिज़ाइन ओर डिस्प्ले :
बोट एनिग्मा डेज़ ओर एनिग्मा जेम स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो इस दो मॉडल्स स्मार्टवॉच को बोट ने खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो की स्मार्टवॉच देखने मे प्रीमियम ओर एस्थेटिक मेटल डिज़ाइन है,दोनों डिस्प्ले राउंड शपे में है। एनिग्मा डेज ओर जेम मॉडल स्मार्टवॉच में स्ट्रैप का ऑप्शन बॉडी कलर में सिलिकॉन ओर मैटेलिक का मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो एनिग्मा डेज मॉडल में 1.3 इंच डिस्प्ले है जो 360×360 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है।और इस स्मार्टवॉच में फंक्शन क्राउन बटन ओर साथ में SOS ओर लोकेशन ट्रैकिंग बटन दिया गया है। बोट एनिग्मा जेन में 1.19 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन है। इस स्मार्टवॉच में वॉच फेस के लिए DIY वॉचफेस स्टूडियो मिलता है जो आप यूनिक वॉच फेस क्रिएट कर सकते हैं।
Boat Enigma Daze ओर Gem Smartwatch के स्पेसिफिकेशन्स:
इस दोनों स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें SOS फंक्शन है, जो इस फीचर महिलाओं के लिए है,इमरजेंसी में लोकेशन ट्रैकिंग कर सकते हैं। आप इस फीचर को boat Crest App के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते। बोट कंपनी ने इस दोनों स्मार्टवॉच में फंक्शन क्राउन बटन दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूएटूथ कालिंग का फीचर मिलता है ओर हेल्थ ओर वैलनेस ट्रैकिंग के लिए मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, हार्ट रेट, Sp O2 ट्रैकिंग पीरियड ट्रैकिंग ओर डेली एक्टिविटी ट्रैकर मिलता है ओर साथ में 700 से भी ज्यादा एक्टिव मोड्स को सपोर्ट है।यह दो स्मार्टवॉच वाटर ओर डस्ट IP67 रेटिंग है।दोनों स्मार्टवॉच में 20 कांटेक्ट सेव करने का ऑप्शन मिलता है। स्मार्टवॉच में स्मार्ट फ़ीचर्स जैसे अलार्म, टाइमर, म्यूजिक ओर कैमरा कंट्रोल है।
Boat Enigma Daze ओर Gem Smartwatch के बैटरी लाइफ:
इस स्मार्टवॉच में 200 mAh की बैटरी दिया गया है जो फुल चार्ज में 5 दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।इस स्मार्टवॉच को फुल चार्ज कर के लिए 2 हॉर्स समय लगता है।
Boat Enigma Daze Smartwatch Price in India:
बोट एनिग्मा डेज स्मार्टवॉच की मेटालिक गोल्ड वैरिएंट का कीमत 2,199 रुपये है और अन्य कलर का कीमत 1,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच को आप चार कलर मेटालिक सिल्वर, मेटालिक ब्लैक , मेटालिक गलोड़, ओर चेरी ब्लॉसम ऑप्शन पर उपलब्ध है
बोट एनिग्मा जेम स्मार्टवॉच की कीमत 2,699 रुपये है।यह स्मार्टवॉच रोज गोल्ड, मेटालिक ब्लैक ओर मेटालिक सिल्वर कलर पर उपलब्ध।आप दोनों स्मार्टवॉच को बोट ऑफिशियली वेबसाइट से ओर इ-कॉमर्स साइट से ऑडर कर सकते हैं। इस स्मार्टवर्च को कंपनी ने 1 साल का वारंटी दे रही है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।