Amazfit active 2 smartwatch:अमज़फिट इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने सोमवार को लॉस एंजिल्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो पर अपनी नई Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच को पेश किया है। जो स्मार्टवॉच 44mm स्टेनलेस स्टील केस में 1.32 इंच चक्राकार डिस्प्ले के साथ 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड्स सपोर्ट है और 270mAh की बैटरी दिया गया है जो 10 दिनों से ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सकता है। तो चलिए जानतें Amazfit active 2 स्मार्टवॉच का खास फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स ओर प्राइस के बारे में।
Amazfit active 2 स्मार्टवॉच के डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:
अमज़फिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच देखने में स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ स्टेनलेस स्टील से बनी बॉडी है जो देखने में प्रीमियम लाग रहा है। इसमें दो मॉडल उपलब्ध है, जो एक प्रीमियम वर्जन में Black genuine Leather स्ट्रैप के साथ रेसिलिएन्ट सफायर गिलास स्क्रीन कवरिंग का ऑप्शन मिलता है ओर स्टैण्डर्ड वर्जन में रेड ओर ब्लैक स्पोर्ट स्टाइल सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है।
Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच का डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.32 इंच का हाई-डेफिनिशन एमोलेड डिस्प्ले है जो 2000 निट्स कि पीक ब्राइटनेस है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच डिस्प्ले में तेज धूप पर भी यूजर अपनी एक्सरसाइज डेटा ओर मैप को क्लियर देख सकता हैं।
Read Also:-Best Smart watch Under 1500
Amazfit active 2 स्मार्टवॉच के फ़ीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन्स:
Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच की फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट जनरेशन Bio Tracker 6.0 PPG बायो सेंसर फ़ीचर में ड्यूल एलईडी ओर 5 PD बिल्ड की सुविधा दिया गया है जोकि यह फ़ीचर हेल्थ मॉनिटरिंग ओर मेज़रमेंट में सठीक सिग्नल देता है।
और फिटनेस ओर हेल्थ फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें 160 से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स सपोर्ट है जिनमें HYROX रेस मोड़, स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड सामिल है, जो विशिष्ट व्यायामों का स्वतः पता लगा सकता है और इंटेलीजेंटली काउंट रेप्स,सेट ओर आराम के समय की गणना कर सकता है, ओर साथ मे स्कीइंग जैसे नए शीतकालीन खेल भी शामिल हैं।
अमज़फिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच में ऑफलिने माप ओर टर्न डायरेक्शन का 5 सॅटॅलाइट सिस्टम सपोर्ट है जोकि ऑफलिने में भी यूजर आसानी से टर्न-बाय-टर्न दिशाओं को नेविगेट सकते हैं ओर साथ में स्पीकर के माध्यम से या यूजर के कनेक्ट किए गए ब्लूएटूथ हेडफोन के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल ओर हार्मोनल साइकल्स फीचर मिलता है। अमज़फिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच Zepp कोच, Zepp ऐप ओर गूगल फिट, एप्पल हेल्थ ओर दूसरे थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी कम्फ़र्टेबल है। यह स्मार्ट वॉच वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5 ATM रेटिंग दी गई है।
Amazfit active 2 स्मार्टवॉच के बैटरी लाइफ:
अमज़फिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच के बैटरी की बात करें तो इसमें 270mAh की बैटरी दिया गया है जोकी कंपनी ने दावा किया है फूल चार्ज में 10 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलता है।
Amazfit active 2 स्मार्टवॉच के कीमत:
Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इस का कीमत US में सिलिकॉन स्ट्रैप वाले प्स्टैण्डर्ड वर्जन का $99 (लगभग 8,600 रुपये) से आरंभ है और प्रीमियम वर्ज़न लेदर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत $129.99 (लगभग 11,100 रुपये) है। फिलहाल अमज़फिट एक्टिव 2 स्मार्टवॉच US में अमज़फिट का ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्रे-ऑडर के लिए उपलब्ध है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।