Boat Lunar Discovery Smartwatch Price in India:हेलो दोस्तों बोट इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी नई Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।स्मार्टवॉच में 1.39 इंच एच डी स्क्रीन से लैस है ओर राउंड डायल शेप डिज़ाइन मिलता है।कंपनी ने दावा किया है कि बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच में 7 दिनों तक कि बैटरी लाइफ मिलने वाला है, यह स्मार्टवॉच को बजट फ्रेंडली कीमत पर पेश किया गया है।आइए डिटेल में जानते हैं बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच का खाशियत ओर कीमत के बारे में।
Boat Lunar Discovery Smartwatch Design:
बोट लूनर दिससिवेरी स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो वॉच दिखने में धांसू, इसमें प्रीमियम क्वालिटी का 1.39 इंच एजड़ी डिस्प्ले दिया गया और डिस्प्ले का क्लैरिटी बोहुत ही अच्छा दिखने वाला है । डायल शेप राउंड है,इस वॉच में राइट साइड पर क्राउन बटन मिलता है।ओर बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच में DIY watch Face Studio का ऑप्शन दिया गेया है जो आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं।इस वॉच को आप 6 कलर एक्टिव ब्लैक, ब्लैक मेटल, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, ब्राउन, मिंट ग्रीन ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।
Boat Lunar Discovery Smartwatch Display:
बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का प्रीमियम एज डी क्वालिटी का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 240×240 है। इस वॉच में आउटडोर सुन लाइट पर विजिबिलिटी स्क्रीन पर अच्छी देखने वाला है। साथ में वॉच फेस केलिए कंपनी इस वॉच में DIY Watch Face Studio दिया है ओर आप अपनी हिसाब से भी वॉच फेस को कस्टमाईज कर सकते हैं।

Boat Lunar Discovery Smartwatch Specifications:
यह स्मार्टवॉच बोट कंपनी का बजट फ्रेंडली कीमत पर धांसू फ़ीचर्स मिलने वाला है।जैसे कि वॉच में ब्लूएटूथ कालिंग फ़ीचर्स दिया गया है आप कॉल कर सकते हैं और काल को रिसीव कर सकते हैं ओर वॉच में बिल्ट इन माइक्रोफोन ओर स्पीकर है,साथ में कांटेक्ट सेव करने का ऑप्शन दिया है। बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच में टर्न बाई टर्न नेविगेशन विथ MapMyIndia दिया गया है।इस वॉच में एक्टिविटीज ऑप्शन 700 प्लस से अधिक एक्टिव मोड के साथ आती है।आप क्रेस्ट अप्प हेल्थ इकोसिस्टम अप्प को यूज़ कर के बॉडी के लिए Fitness buddies,Wellness crew, Gamification & Badges ओर Custom Run Plans बना सकते हैं।हेल्थ ट्रैकिंग करने के लिए हार्ट रेट मॉनिटरिंग,SpO2,एनर्जी स्कोर, स्लेप्प मॉनिटरिंग ओर स्लीप स्कोर ट्रैक करने के लिए दिया गया है। यह वॉच में IP67 रेटिंग के साथ अति है जोकि धूल, पसीना और पानी प्रतिरोध है खराब नहीं होगा।आप अपनी फ़ोन से कनेक्ट कर के म्यूजिक ओर कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं।और नोटिफिकेशन, अलर्ट सेट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Read Also-NoiseFit Diva 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कम दाम में महिलाओं को मिल रहा है प्रीमियम वाला फ़ीचर्स
Boat Lunar Discovery Smartwatch Battery:
बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच में बैटरी 260mAh दिया गेया है।कंपनी की दवा है कि फुल चार्ज में 5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।यह स्मार्टवॉच फुल चार्ज होने में 2 घोंटा समय लगता है।
Boat Lunar Discovery Smartwatch Price in India:
Boat Lunar Discovery Smartwatch Price in India: यह वॉच बोट कंपनी ने बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है,इस वॉच की कीमत की बात करें तो ₹1,099 रुपये है।आप बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच को बोट ऑफिसियल साइट से खरीद सकते हैं और इसके अलावा ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ओर ऐमज़ॉन में भी उपलब्ध है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।