NoiseFit Diva 2 Smartwatch Price in India: Noise स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।NoiseFit Diva2 स्मार्टवॉच है, यह खासतौर पर नॉइज़ ने महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया है ओर इस वॉच में महिलाओं के लिए एडवांस फीमेल साईकल ट्रैकिंग फीचर्स मिलने वाला है।इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। NoiseFit Diva2 स्मार्टवॉच को आप नॉइज़ स्टोर से खरीद सकते हैं और इसके अलावा ये वॉच 29 अक्टूबर 2024 से ई कॉमर्स साइट अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो जाएगा। तो आईए जानते हैं इस स्मार्टवॉच का पूरा स्पेसिफिकेशन,कीमत ओर फीचर्स के बारे में।
NoiseFit Diva 2 Smartwatch Price in India
इस वॉच की कीमत की बात करें तो आप 4,999 में नॉइज़ ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं और इसके अलावा 29 अक्टूबर 2024 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ओर अमेज़न पर सेल शुरू हो जाएगी।
NoiseFit Diva 2 Design

नॉइज़फिट दिवा 2 स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो यह वॉच खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है।इस वॉच का डायल शेप राउंड है,1.43 इंच का स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है साथ मे स्लीक मैटेलिक डिज़ाइन है।यह स्मार्टवॉच देखने में बोहुत ही स्लीक फिनिश,स्लिम ओर धांसू है। इस वॉच का स्ट्राप साइज 20mm है और स्ट्राप की मटेरियल सिलिकॉन ओर लेथेर में दिया गया है। नॉइज़फिट दिवा 2 स्मार्टवॉच को नॉइज़ ने 5 कलर ऑप्शन पर पेश किया है।जोकि रोज लिंक, रोज पिंक, सिल्वर ब्लू, ब्लैक लिंक ओर क्लासिक ब्लैक कलर है।
NoiseFit Diva 2 Display

नॉइज़ फिट दिवा 2 स्मार्टवॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.43 इंच का राउंड शेप डिस्प्ले ओर साथ मे ऑलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।स्क्रीन का रेसोलुशन 460×460 पिक्सेल,600 निट्स ब्राइटनेस है।इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच दिया गया है और आप अपनी पसंद से वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
NoiseFit Diva 2 Specifications & Features

इस स्मार्टवॉच की फीचर्स की बात करें तो इसमें महिलाओं के लिए एडवांस् साईकल ट्रैकिंग ओर साईकल कैंलेंडर का फीचर दिया गर्य है और साथ में हेल्थ के लिए एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर हार्ट रेट, spO2 ओर स्लीप मोनिटर है।
इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉलर नाम इनफार्मेशन, कॉल रिजेक्शन, AI Voice Assistant, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, रिमाइंडर, वेत्थेर, मुसिक, वाइब्रेशन अलर्ट, Do not disturb mode, स्क्रीन ब्राइटनेस,वरिष्ट अवेक ओर इस मे फंक्शनल क्राउन बटन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ v5.3 मिलने वाला है।
नॉइज़ ने इस वॉच को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिली है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड दिया आप ट्रैक कर सकते हैं नॉइज़ अप्प को इस्तेमाल करके।
NoiseFit Diva 2 Battery & Charging
इस वॉच की बैटरी की बात करें तो इस में आपको कंपनी का दवा है कि सिंगल फुल चार्ज करके 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा टिपिकल यूज़ करें तो 5 दिनों तक चल सकती है। नॉइज़ फिट दिवा 2 स्मार्टवॉच को फुल चार्ज होने में 2 हॉर्स लगता है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।