Redmi Watch 5 Price in China:Xiaoma ने हाली में कुच दिन हुआ चीनी मार्किट में नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, इसका नाम Redmi Watch 5 है। जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिज़ाइन ओर किफायती कीमत के साथ आती है।यह स्मार्टवॉच eSIM का सपोर्ट है और इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलेगा जोकि कंपनी का दवा है सिंगल चार्ज पर 25 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।साथ में HyperOS 2.0 जैसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फ़ीचर्स दिए गए हैं, जो इसे तकनीकि रूप से उन्नत बनाते है। तो चलिए जानते हैं Redmi Watch 5 Price in China ओर पूरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Redmi Watch 5 का डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:
Redmi Watch 5 की बात करें तो रेक्टअंगुलर डायल शपे में प्रीमियम ओर आधुनिक डिज़ाइन जो देखने में आकर्षक लगा है। वॉच में एलुमिनियम फ्रेम ओर स्टेनलेस स्टील रोटेटिंग क्राउन बटन मजबूत जोकि स्मार्टवॉच को ओर भी स्टाइलिश बनाते हैं। इस वॉच में कोना लेदर मैग्नेटिक स्ट्रैप ओर अन्य स्टाइलिश ऑप्शन दिए गए हैं।
Redmi Watch 5 का डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.07 इंच की बड़ी Amoled डिस्प्ली दी गई है, जो 432×514 पिक्सेल रेजॉल्यूशन ओर 1500 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। साथ में 60Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट ओर कर्व्ड 2.5D ग्लास मिलता है। वॉचफस की बात करें तो इसमें 200 से ज्यादा वॉचफस दिया गया है ओर साथ में कस्टमाइज़ का ऑप्शन मिलता है।
Redmi Watch 5 का स्पेसिफिकेशन्स:
Redmi Watch 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह वॉच Xiaomi HyperOS 2 पर आधारित ओर eSIM का सपोर्ट मिलता है ।इसमें एडवांस्ड हेल्थ फ़ीचर्स जैसे हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ओर स्ट्रेस ट्रैकिंग दिया गया है। साथ में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है।NFC कार कीय सपोर्ट फीचर, पेमेंट की ऑप्शन, अलर्ट, नोटिफिकेशन रिसीव,स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल ओर थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट मिलता है। Redmi Watch 5 स्मार्टवॉच में ATM 5 वाटर पोटेक्शन का सुरक्षा मिलता है। इस स्मार्टवॉच दो ऑप्शन में आता है एक eSIM का सपोर्ट ओर दूसरा में केबल ब्लूएटूथ कॉलिंग का फ़ीचर मिलता है।
Redmi Watch 5 का बैटरी लाइफ:
Redmi Watch 5 में 550 mAh की बैटरी मिलता है जो कंपनी का दवा है सिंगल चार्ज पर ब्लूएटूथ मोड में 24 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। और eSIM मोड में 12 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
Redmi Watch 5 Price in China:
Redmi Watch 5 स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टवॉच दो वैरिएंट में आता है।जो ब्लूएटूथ वर्जन का कीमत CNY 599 (लगभग ₹6,800) ओर eSIM वर्जन CNY 799 (लगभग ₹9,100) है, यह वॉच एलिगेंट ब्लैक, ब्राइट मून ओर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।