Huawei Watch Ultimate Gold Price:मार्किट में नए फ़ीचर्स ओर डिज़ाइन स्मार्टवॉच की डिमांड हर दिन काफी तेजी से बढ़े रही है।उसी अभाव को देखते हुए चीनी टेक ब्रांड कंपाने Huawei ने अपनी नई स्मार्टवॉच को घरेलू चीनी मार्किट में लॉन्च कर दिया है। जो इसका नाम Huawei Watch Ultimate Gold Edition स्मार्टवॉच है।
इस स्मार्टवॉच में LTPO एमोलेड डिस्प्ले सैफायर ग्लास के साथ 14 दिनों का बैटरी लाइफ मिलता है। huawei कंपनी ने इस वॉच का डिज़ाइन प्रीमियम ओर राउंड में ब्लैक नैनोक्रिस्टाल सिरेमिक बेजल ओर छह 18k सोने की इनले की इस्तेमाल किया है जो चमकती हुई दिख रही है। साथ में इस स्मार्टवॉच में एडवांस्ड हेल्थ मोनिटरिंग फ़ीचर्स दिया गया है।
तो चलिए जानते हैं Huawei Watch Ultimate Gold स्मार्टवॉच का पूरा स्पेसिफिकेशन्स ओर कोमत के बारे में।
Huawei Watch Ultimate Gold के डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:
Huawei Watch Ultimate Gold Edition के डिज़ाइन की बात करें तो हुआवेई कंपनी ने डायल शपे सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले ओर प्रीमियम, लक्ज़री डिज़ाइन के साथ वॉच का राउंड में ब्लैक नैनोक्रिस्टाल सिरेमिक बेजल ओर छह 18k सोने की इनले की इस्तेमाल किया है, जो चमकती हुई दिख रही है, यह स्मार्टवॉच का डिज़ाइन मार्किट में धूम मचाने के लिए तैयार है।इस वॉच में ब्लैक केस के साथ गोल्ड टाइटेनियम स्ट्रैप दिया गया है। डायमेंशन 49.4mm × 49.4 × 13 mm है और स्मार्टवॉच का वेट अप्परोक्सिमटेली 78 ग्राम है।
Huawei Watch Ultimate Gold Edition के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.5 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ 466 × 466 पिक्सेल रेजोल्यूशन सपोर्ट है और PPI 311 पिक्सेल डेंसिटी है। साथ में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के इनेबल करने का ऑप्शन मिलता है।
वॉच में ग्लोमौरोस गोल्डन लाइफ थीम ओर बोहुत सारे दाज़ज़िंग वॉच फेस दिया गया है आप आसानी से बदल सकते हैं।
Read Also:-Smartwatch Sabese Achhi Company Kaun si Hai: ओर जानिए सही चुनाव कैसे करें।
Huawei Watch Ultimate Gold के स्पेसिफिकेशन्स:
Huawei Watch Ultimate Gold स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस में बहुत सारे संसार दिया गया है जैसे ऑप्टिकल हार्ट रेट मोनिटर, जायरोस्कोप, ऑक्सीलेरोमेटर सेंसर, मैग्नेटोमीटर सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेम्परेचर सेंसर, डेप्थ सेंसर ओर एम्बिएंट लाइट सेंसर मिलता है।
हेल्थ मोनिटरिंग के लिए हार्ट रेट मोनिटरिंग, spO2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग ओर स्ट्रेस मैनेजमेंट है।
इस वॉच में 3 बटन दिया गया है जोकि लेफ्ट साइड में असिस्ट बटन ओर राइट साइड में रोटेटिंग क्राउन ओर फक्शन बटन दिया गया है। इस में ब्लूएटूथ कालिंग है इनबिल्ट स्पीकर ओर माइक्रोफोन सपोर्ट मिलता है ओर NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट है। यह स्मार्टवॉच 10 ATM वाटर रेसिस्टेंट है।
Huawei Watch Ultimate Gold के बैटरी लाइफ:
कंपनी का दवा है कि इस वॉच को मैक्सिमम बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं और रेगुलर यूज़ में 8 दिन बेटरी लाइफ साथ में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को इनेबल्ड करके 4 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
Huawei Watch Ultimate Gold Edition Price:
Huawei Watch Ultimate Gold के कीमत बी बात करें तो इस स्मार्टवॉच दो वेरिएंट में आता है, जोकि ब्लैक गोल्ड वॉच का कीमत CNY 21,999 (भारतीय में लगभग ₹2,56,250) है और सैफायर येलो गोल्ड वेरिएंट की कीमत CNY 23,999 (भारतीय में लगभग ₹2,79,545) है। इस वॉच को आप चीनी Vmall, Huawei एक्सक्लुसिव स्टोर्स ओर ऑफ लाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।