Nubia Watch GT Smartwatch Price in India: एडवांस्ड AI फ़ीचर्स के साथ 15 दिनों के बैटरी लाइफ बास इतनी प्राइस,जाने स्पेसिफिकेशन्स

Nubia Watch GT Smartwatch Price in India:Nubia चीन टेक कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच को एडवांस्ड AI फ़ीचर्स के साथ ग्लोबली मार्किट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच का नाम Nubia Watch GT है। इस स्मार्टवॉच में एडवांस्ड AI फ़ीचर्स ओर 15 दिनों के बैटरी लाइफ ओर दमदार हेल्थ ट्रैकिंग ओर फिटनर्स ट्रैकिंग फ़ीचर्स से यह वॉच लैस है।तो चलिए जानते हैं इस वॉच के Nubia Watch GT Smartwatch Price in India ओर पूरा डिटेल्स स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Nubia Watch GT के डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:


Nubia Watch GT के डिज़ाइन की बात करें तो स्लीक डिज़ाइन के साथ सर्कुलर डायल शपे एमोलेड डिस्प्ले है।वॉच के राइट साइड में क्राउन बटन मिलता है जोकि ब्लैक कलर है और  इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गेया जो वॉच देखने में धांसू ओर स्टाइलिश है।

इस वॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो डिस्प्ले रेजोलुशन 466×466 पिक्सेल है और साथ में 461 PPI पिक्सेल डेंसिटी है।यह वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है।इस में वॉच फेस को सपनी हिसाब से कस्टमाइज़ कर ने का ऑप्शन मिलता है।

Read Also-Pebble Junior 4g Smart Watch Price In India: बच्चों के लिए शानदार स्मार्टवॉच 4g वीडियो कॉलिंग ओर GPS ट्रैकिंग फीचर, जानें कीमत

Nubia Watch GT के स्पेसिफिकेशन्स:


नुअबिया वॉच जीटी स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स के बात करें तो इसमें एडवांस्ड टेनसेंट हुनयुण AI फ़ीचर्स मिलता है, ओर ब्लूएटूथ कालिंग के साथ आता है।इस में हेल्थ मॉनिटरिंग कर ने के लिए हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 मोनिटर, पैडोमीटर  जैसे जरूरी फ़ीचर्स मिलता है। ओर एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए कैलोरी इन्टेक, डिस्टेंस, एक्सरसाइज इंटेंसिटी, हॉर्स सलेप्ट, रिलैक्सेशन लेवल, स्लीप क्वालिटी जैसी ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिया गया है। साथ में 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है।

 Nubia Watch GT कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ ओर नेविगेशन का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन के फ़ीचर्स की बात करें तो कैलकिंग, कैमरा शटर कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माई फ़ोन, रेसवे कॉल ओर स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे विकल्प बोहुत सारे  फीचर मिलता है। यह वॉच IP सर्टीफिएड IP68 है जो वाटर ओर डस्ट रेसिस्टेंट है। Nubia Watch GT स्मार्टवॉच दोनों एंड्राइड ओर इओस में कम्पेटिबल है।

Nubia Watch GT के बैटरी लाइफ:


Nubia Watch GT स्मार्टवॉच में 450 mAh की बैटरी दिया गया है। जो कंपनी का दवा है कि 15 दिनों तक आप सिंगल चार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nubia Watch GT Smartwatch Price in India:


Nubia Watch GT स्मार्टवॉच की बात करें तो कंपनी ने इस वॉच को ग्लोबल मार्केट में 699 युआन(₹8,111) कीमत में पेस किया है जो आप ग्रे ओर ब्लैक कलर ऑप्शन में Nubia ऑफिसियल वेबसाइट ओर इ-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।

Author

Website | + posts

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।

Leave a Comment