Pebble Junior 4g Smart Watch Price In India: बच्चों के लिए शानदार स्मार्टवॉच 4g वीडियो कॉलिंग ओर GPS ट्रैकिंग फीचर, जानें कीमत

Pebble Junior 4g Smart Watch Price In India:पेबल कंपनी ने भारतीय मार्किट में बच्चों के लिए नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है।इस का नाम Pebble Junior स्मार्टवॉच है। यह वॉच खास करके बच्चों के लिए शानदार फ़ीचर्स ओर डिज़ाइन किया गया है, जोकि यह स्मार्टवॉच सेफ्टी ओर सिक्योरिटी के लिए बच्चों को ध्यान रखेगा, जो घर से बाहर लेकिन वाले बच्चों के पास मोबाइल नही तो ये वॉच मोबाइल जैसा काम करेगा। इस में स्मार्टवॉच में 4g सिम का सपोर्ट, लाइव GPS ट्रैकिंग, वीडियो कॉल जैसी फ़ीचर्स दिया गेया है। तो चलिए जानते हैं Pebble Junior स्मार्टवॉच का पूरा स्पेसिफिकेशन्स ओर प्राइस के बारे में।

Pebble Junior 4g Smart Watch Price In India:


Pebble Junior स्मार्टवॉच कीमत की बात करें तो यह 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप ब्लू ओर लैवेंडर कॉलोर ऑप्शन में ऑफिसियल वेबसाइट पेबल ओर ईकॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।

Pebble Junior स्मार्टवॉच के डिस्प्ले ओर डिज़ाइन:


डिज़ाइन की बात करें तो Pebble Junior Smartwatch 1.7 इंच का रेक्टअंगुलर HD डिस्प्ले है। यह वॉच खास कर के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है जोकि देखने में ओर फ़ीचर्स मेंभी ,इस वॉच का वजन 52 ग्राम है। पेबल जूनियर स्मार्टवॉच में सेफ्टी के लिए डिस्प्ले पर कैमरा मिलता है और राइट साइड पर SOS इमरजेंसी बटन दिया गेया है।इस में एक्स्ट्रा डायल कवर ओर स्ट्रैप सम्मिलित है। 

Pebble Junior स्मार्टवॉच में लार्ज 1.7 इंच का HD डिस्प्ले है, डिस्प्ले काफि ब्राइटनेस है जो धूप में क्लियर विज़िबल मिलता है।

Pebble Junior 4g Smart Watch Price In India

Pebble Junior स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स:


स्पेसिफिकेशन्स ओर फ़ीचर्स की बात करे तो इसमें लाइव लोकेशन रियल टाइम ट्रैकिंग करने लिए ऑप्शन मिलता है, वॉच का राइट साइड में SOS बटन से इमरजेंसी को जस्ट क्लिक करके Mom&Dad पास लोकेशन चला जाएगा। ओर साथ में 4g सिम का सपोर्ट, वौइस् ओर वीडियो कैलकिंग सपोर्ट,क्लास मोड, डिवाइस ऑन/ऑफ स्कीडुले, एम्बिएंट वौइस् मॉनिटरिंग, वॉच रिमूवल डिटेक्शन, अनवांटेड कॉल रिजेक्शन, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर,मॉनिटर कॉल रिकार्ड्स ओर मास्सागेस, रिमोट फ़ोटो ओर फैमिली का 5 मेंबर्स का कांटेक्ट सेव इमरजेंसी के लिए।पेरेंट्स अपनी मोबाइल में lagenio App के मदद से अपनी बच्चों का लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SPO2 मॉनिटरिंग, स्टेप ट्रैकिंग ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे बोहुत सारे हेल्थ मोनिटर करने लिए फ़ीचर्स दिया गया है। ओर यह डस्ट, स्वेट ओर स्पेश प्रूफ IP67 है।

Pebble Junior स्मार्टवॉच के बैटरी लाइफ:


इस स्मार्टवॉच में 680 mAh की बैटरी मिलता है जो कंपनी का दवा है कि सिंगल चार्ज में नार्मल यूज़ पर 2 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है और हैवी यूज़ में 1 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है। और फुल चार्ज होने में 2.5 हॉर्स लगता है।

Author

Website | + posts

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।

Leave a Comment