Just Corseca Sprint Smart Watch Price in India:Just Corseca इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी ने अपनी नई दो स्मार्टवॉच को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है।जोकि नाम Just Corseca Sprint Smart watch(JST710) ओर Just Corseca Sprint Pro Smart watch (JST716) है। कंपनी ने यह दो स्मार्टवॉच को एमोलेड डिस्प्ले ओर तगड़ा बैटरी बैकअप के साथ मार्किट में पेश किया है।जोकि देखने में Samsung Galaxy Watch जैसा लुक है। इस वॉच में दमदार फीचर के साथ एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं पूरा डिटेल्स में स्पेसिफिकेशन ओर कीमत के बारे में।
Just Corseca Sprint Smartwatch डिज़ाइन ओर डिस्प्ले:
जस्ट कॉर्सेक स्प्रिंट स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो प्एलिगेंट डिज़ाइन के साथ स्क्वायर डायल शपे डिस्प्ले दिया गया है जोकि देखने में प्रीमियम लग रहा है।वॉच का राइट साइड में फक्शनल क्राउन बटन दिया गया है साथ में सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलता है।
Sprint Pro स्मार्टवॉच मॉडल की डिज़ाइन की बात करें तो यह वॉच samsung galaxy watch जैसा लुक देती है। एक दम स्टाइलिश प्रीमियम स्मार्टवॉच लुक है।इस वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप मिलने वेल्स है।यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ऑरेंज, ओर वाइट कलर में लॉन्च किया है। इस वॉच राउंड डायल शपे है और 1.43 इंच का अलोमेड डिस्प्ले है जो कि इसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सेल है।

Just Corseca Sprint & Sprint Pro Smartwatch स्पेसिफिकेशन:
यह दो स्मार्टवॉच में ब्लूएटूथ कालिंग का सपोर्ट मिलता है।साथ में एडवांस्ड हेल्थ मोनिटरिंग का फ़ीचर्स भी दिया गया है जो SpO2 (ऑक्सिजन लेवल), हार्ट रेट, स्लेप मोनिटरिंग ओर स्ट्रेस मोनिटर जैसी फीचर ओर साथ में फिटनेस एक्टिविटी फ़ीचर्स भी उपलब्ध है।
Sprint Pro स्मार्टवॉच मॉडल में मल्टीप्ल हेल्थ मोनिटरिंग ओर फिटनेस ट्रैकिंग का फ़ीचर्स मिल जाता है साथ में स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध है। इस वॉच में सीमलेस ब्लूएटूथ कालिंग का सपोर्ट है। Sprint Pro मॉडल वॉच IP68 रेटिंग वाटर रेसिस्टेंट है। यह दो मॉडल की बैटरी लाइफ की बात करें तो दिनों में अच्छी बैटरी बैकअप मिलने वाला है।
Just Corseca Sprint Smart Watch Price in India:
यह दो स्मार्टवॉच मॉडल की कीमत की बात करें तो Just Corseca Sprint स्मार्टवॉच मॉडल की प्राइस ₹ 4,990 रुपये है और Just Corseca Sprint Pro स्मार्टवॉच की प्राइस ₹10,999 रुपये है। आप इन दो स्मार्टवॉच को Just Corseca ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।