Boat Lunar Discovery Smartwatch Review: कम कीमत में दमदार फ़ीचर्स, 7 दिनों से ज्यादा बैटरी, देखे कीमत

Boat Lunar Discovery Smartwatch Review:Boat ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है।इस का नाम Boat Lunar Discovery Smartwatch है।इस स्मार्टवॉच को बोट कंपनी ने ब्लूएटूथ कालिंग के साथ एक बजट फ्रेंडली प्राइस में लॉन्च किया है,जो 7 दिनों से ज्यादा बैटरी लाइफ मिलने वाला है। साथ में दमदार फ़ीचर्स मिल रहा है। तो चलिए आज इस में Boat Lunar Discovery Smartwatch के डिज़ाइन, डिस्प्ले, परफॉरमेंस, ओर बैटरी लाइफ के साथ साथ इसकी खूबियों ओर कमियों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे,तो चलिए जानते हैं पीर डिटेल्स में।

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच के डिज़ाइन:

Boat Lunar Discovery Smart watch डिज़ाइन की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का गोल डायल शपे डिस्प्ले दिया गया है।वॉच की बिल्ड क्वालिटी प्राइस के हिसाब से काफी अच्छी प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।वॉच का वेट भी हल्का है,साथ में इस वॉच पर सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गया है,

जो पहने समय अच्छी फील देता है और लुक भी डिसेंट देता है।बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच के साइड में एक फंक्शन बटन दिया गया है, बटन भी ब्लैक कलर में आता है जो देखने में अच्छा लग रहा है।इस वॉच का बैक साइड में सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच एक्टिव ब्लैक, ब्लैक मेटल, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, ब्राउन ओर मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है।

Boat Lunar Discovery Smart watch Review

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच के डिस्प्ले:

 Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इस में 1.39 इंच का लार्ज HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सेल है जो 244 PPI पिक्सेल डेंसिटी है। इस वॉच को आउटडोर धूप पर डिस्प्ले क्लेरिटी बोहुत अच्छा विजिबल है जो आप किसीबी नोटिफिकेशन को आराम से देख सकते हैं। ब्राइटनेस ओर टॉच परफॉरमेंस अच्छा मिलता है।इसमें DIY Watch Face Studio का वॉच फेस मिलता है और साथ में आप अपनी पसंद से वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Boat Lunar Discovery Smart watch

Image Credit-Boat

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की हेल्थ ओर फिटनेस फ़ीचर्स:

इस वॉच में हेल्थ मोनिटर करने के लिए एडवांस्ड ट्रैकिंग फीचर मजूद है जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग,ब्लड प्रेशर, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फ़ीचर्स मिलता है और फिटनेस एक्टिविटीज ट्रैकिंग कर ने के लिए 700 से भी ज्यादा  एक्टिव मोड सपोर्ट मिलता है जैसे वाकिंग, ट्रेडमिल, रनिंग, स्टेप काउंट ओर आप अपनी फ़ोन में Crest App को इनस्टॉल करके फिटनेस चैलेंजेज को सेट कर सकते हैं ओर साथ में दैनिक एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन:

यह स्मार्टवॉच ब्लूएटूथ कालिंग फीचर के साथ इन बिल्ट माइक्रोफोन ओर स्पीकर आता है। जो बात कर पाएंगे और आप ब्लूएटूथ कनेक्ट करके अपनी फ़ोन कॉल को स्मार्टवॉच के मदद से रिसीव ओर कॉल कट करना फायदा उठा सकते हैं, ओर साथ में इनबिल्ट डालपड मिलता है।इसके अलावा स्मार्टवॉच में 20 नंबर कांटेक्ट लिस्ट पर सेव कर सकते हैं। Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन अलर्ट सपोर्ट मिलता है, ओर आप अपनी फ़ोन का कैमरा, म्यूजिक को भी कंट्रोल, कस्टम रिमाइंडर, अलार्म ओर फाइंड मय फ़ोन का ऑप्शन भी मिलता है। ओर इस वॉच में  नेविगेशन के लिए टर्न बाई टर्न नेविगेशन विथ मैप माइ इंडिया नेविगेशन फीचर मिलता है साथ में इस वॉच को वाटर ओर दुल से प्रोटेक्ट करने के लिए IP67 रेटिंग दिया गया है।

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ:

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 260mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी का दवा है की सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलने वाला है। इस वॉच को फुल चार्ज होने में 2 हॉर्स लगता है। इस वॉच की बैटरी बैकअप बजट के हिसाब से बोहुत अच्छा मिलता है।

Boat Lunar Discovery Smart Watch

Image Credit-Boat

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की कीमत:

Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच की कीमत ₹1,399 है आप इस को boat स्टोर ओर इ-कॉमर्स फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह वॉच एक्टिव ब्लैक, ब्लैक मेटल, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, ब्राउन ओर मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है।

Conclusion:

यह Boat Lunar Discovery स्मार्टवॉच ₹1,399 कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है जो फ़ीचर्स ओर प्रीमियम डिज़ाइन। यदि आप अपने लिए वॉच का तलाश में हैं तो यह वॉच देख सकते हैं। 

Author

Website | + posts

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।

Leave a Comment