Honor Watch 5: Honor स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने नई धांसू स्मार्टवॉच को चीन मार्किट में लॉन्च कर दिया है।इस वॉच का नाम Honor Watch 5 स्मार्टवॉच है, यह वॉच पिछले मॉडल का अपग्रेड मॉडल है।हॉनर वॉच 5 स्मार्टवॉच में 480 mAh की बैटरी दिया गया है जो 15 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी ओर eSIM का सपोर्ट भी मिलता है साथ में कालिंग पर बात करने के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन ओर स्पीकर है।तो चाहिए जानते हैं पूरा डिटेल्स में Honor Watch 5 स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर्स ओर कीमत के बारे में।
Honor Watch 5 Design & Display:
हॉनर वॉच 5 स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो स्क्वायर डायल शेप डिस्प्ले है।यह वॉच बॉडी का मिडिल फ्रेम पर अल्लुमिनुम एलाय मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो देखने मे धांसू लुक दे रही है।इस वॉच का बजन लगभग 35gm है,वॉच का राइट साइड पर रटेटिंग क्राउन बटम ओर स्पीकर मिलता है।हॉनर वॉच 5 को गोल्ड,ब्लैक ओर ग्रीन तीन कॉलोर ऑप्शन पर लॉन्च किया है।इस स्मार्टवॉच स्ट्रैप का मटेरियल सिलिकॉन ओर लेथेर स्ट्रैप ऑप्शन मिलता है।Honor Watch 5 स्मार्टवॉच का डिस्प्ले साइज 1.85 इंच अलोमेड कॉलोर स्क्रीन है,जो स्क्रीन रेसोलुशन 450×390 पिक्सेल है, जो 60 Hz रिफ्रेश रेट ओर 322 PPI पिक्सेल डेंसिटी है।
Honor Watch 5 Specifications:
हॉनर वॉच 5 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन बटम मिलता है,ओर eSIM सपोर्ट के साथ कालिंग पर बात करें के लिए माइक्रोफोन ओर स्पीकर दिया गया है।हेल्थ मोनिटरिंग कर ने के लिए एडवांस्ड हेल्थ फ़ीचर्स के साथ ढेर सारे ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिया गया है।इस स्मार्टवॉच को वाटर रेजिस्टेंस ओर डस्ट प्रूफ कस IP68 रेटिंग का सर्टिफाइड सर्टिफिकेट मिला है और साथ 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। इस वॉच में कनेटिविटी के ऑप्शन पर GPS ट्रैकिंग,ब्लूएटूथ, NFC, Beidou, Glonass, Galile ओर QZSS है
Read Also-smart watch sabse acchi company kaun si hai
Honor Watch 5 Battery Life:
इस वॉच में 480 mAh की बैटरी दिया गया है जो कंपनी का दवा है कि फुल चार्ज पर 15 दिनों तक वॉच को इस्तेमाल कर सकते हैं और फुल चार्ज में eSim को साथ मे यूज़ करके 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Honor Watch 5 Price:
हॉनर वॉच 5 स्मार्टवॉच का प्राइस की बात करें तो चीन में CNY 999(भारतीय में ₹11,800) प्राइस है,कंपनी हॉनर वॉच 5 को ऑफिसियल हॉनर वेबसाइट से नवंबर 1तारिक से परे-ऑडर कर ना शुरु हो गया है और आप नवंबर 8 तारिक से खरीद सकते हैं।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।