fastrack radiant fx1 smartwatch launch date in india :हेलो दोस्तों बहुत बड़ा वॉच निर्माता कंपनी फस्ट्रैक ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fastrack Radiant FX1 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है।इस स्मार्टवॉच देखने में लक्ज़री वॉच जैसा है,सिंगलेसिंक ब्लूएटूथ कालिंग फ़ीचर्स ओर साथ में 3.6CM का स्क्वायर एमोलेड डिस्प्ले टाइप मिलता है।इस स्मार्टवॉच का प्राइस 4,499 का है,आप आधिकारिक वेबसाइट वे खरीद सकते हैं,कंपनी का दवा है कि सिंगल चार्ज में स्मार्टवॉच 5 दिनों तक कि बैटरी लाइफ ऑफर करती है.ओर एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर जैसे ऑटो स्ट्रेस मॉनिटर,SpO2 ओर साथ मे स्लीप मॉनिटर बी मिलता है, तो चलिए जानते हैं इस वॉच का पूरा खूबियों ओर स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Fastrack Radiant FX1 Smartwatch Display
Fastrack Radiant FX1 स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो वॉच का लुक आपको लक्ज़री डिज़ाइन टाइप वॉच देखने को मिलेगा जोकि प्रीमियम हेसा मेटल डिज़ाइन ।इस वॉच में 3.6 cm का राउंड एमोलेड डिस्प्ले टाइप दिया गेया है, साथ मे सुपीरियर स्टेनलेस स्टील स्ट्राप मिलता है, ओर प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ एन्टी रस्ट एंड दुराबले क्वालिटी वॉच में कंपनी प्रदान कर ती है।इस वॉच में 100 प्लस वॉचफस प्रदान कर ती है और साथ मे आप अपनी हिसाब से वॉचफस को कस्टोमीज़ें कर सकते हैं।इस स्मार्टवॉच को आप तीन कॉलोर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं, सिल्वर,ग्रे ओर ब्लैक में।
Fastrack Radiant FX1 Smartwatch Design
Fastrack Radiant FX1 स्मार्टवॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.43 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गेया है, 466*466 डिस्प्ले का रेसोलुशन मिलता है। 60 Hz Fluid डिस्प्ले में मिलता है। इस स्मार्टवॉच में 100प्लस वॉचफस मिलता है और आप अपनी हीसाब से वॉचफेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Fastrack Radiant FX1 Smartwatch Features
Fastrack Radiant FX1 स्मार्टवॉच का फ़ीचर्स की बात करें तो इस वॉच में राइट साइड पर फंक्शनल क्राउन बटम दिया है।इस वॉच में सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ सिंगलेसिंक ब्लूएटूथ कालिंग ओर ओने स्टेप सिंचरोनिसशन कनेटिविटी मिलता है। AI वौइस् असिस्टेंट का बी ऑप्शन मिलता है, ये स्मार्टवाच SOS calling फीचर है।साथ मे बहुत सारे एडवांस्ड हेल्थ फ़ीचर्स जैसे Auto stress monitor, Spo2,24*7 HRM ओर स्लीप मोनिटर साथ REM मिलता है।और इसने पावर सेविंग मोड बी मिलता है और साथ मे वॉच को वाटर से प्रोटेक्शन के लिए IP68 का सर्टिफिकेट दिया है।
Fastrack Radiant FX1 Smartwatch Battery Life
Fastrack Radiant FX 1 स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ की बात करें तो आप इस वॉच को सिंगल फुल चार्ज करके 5 दिनों तक यूज़ कर सकते हैं।
Fastrack Radiant FX1 Smartwatch Price
आप इस वॉच को आप बोहुत ही अफोर्डेबल कीमत पर फस्ट्रैक की आधिकारिक वेबसाइट ओर titan.co वेबसाइट से 4,499 में खरीद सकते हैं। कॉलोर ऑप्शन सिल्वर,ग्रे ओर ब्लैक में। साथ मे इस वॉच बोहुत ही अच्छा फीचर जोकि बैटरी सेव करने के लिए पावर सेविंग मोड दिया है।
Author
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Rajendra Jindgani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट लिख रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई तकनीकों की सही जानकारी मिले।