Rollme X3 Smartwatch, ECG मापने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च,30 दिनों की बैटरी लाइफ जाने कीमत ओर स्पेसिफिकेशन

Rollme X3 Smartwatch: Rollme स्मार्टवॉच कंपनी अपनी नई Rollme X3 स्मार्टवॉच को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है।कंपनी का दवा है की Rollme X3 स्मार्टवॉच को अफोर्डेबल कीमत पर एडवांस्ड हेल्थ मोनिटरिंग फ़ीचर्स प्रदान कर ती है।इस स्मार्टवॉच में सबसे बड़ी खासियतों मिलने वाला है जो CFDA (China Food and Drugs Administration) से सर्टिफाइड है।ओर साथ में मेडिकल ग्रेड ECG फंक्शन है।Rollme X3 स्मार्टवॉच में लार्ज 2.04 इंच का स्क्वायर एमोलेड डिस्प्ले है,जो 60 रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।इस स्मार्टवॉच में 530 mhA बैटरी मिलता है,जोकि कंपनी दवा किया है फुल चार्ज में 10 दिनों तक चल सकती है ओर साथ में 30 दिनों तक स्टैंडबाई बैटरी लाइफ मिलता है। तो चलिए जानते हैं पूरा डिटेल्स में स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर्स ओर कीमत के बारे में।

Rollme X3 Smartwatch Design & Display:

Rollme X3 स्मार्टवॉच की डिज़ाइन की बात करें तो इस में लार्ज 2.04 इंच का स्क्वायर एमोलेड डिस्प्ले है।यह स्मार्टवॉच लक्ज़री वॉच जैसा लगता है जो अफोर्डेबल कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।वॉच की राइट साइड में रोटेटिंग क्राउन है।इस वॉच में स्ट्रैप की मटेरियल सिलिकॉन दिया गया है। Rollme ने स्मार्टवॉच को ब्लैक,ब्लू ओर रेड कलर ऑप्शन पर लॉन्च किया है।डिस्प्ले की बात करें तो 2.04 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट ओर स्क्रीन रेजॉल्यूशन 368×448 पिक्सेल सपोर्ट के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है।

Rollme X3 Smartwatch Specifications:

Rollme X3 स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ढेर सारे एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिया गया है।इस वॉच में बॉडी टेम्परेचर, बीपी, बोल्ड प्रेशर मॉनिटरिंग,नॉन-इनवेसिव ब्लड शुगर मॉनिटरिंग,ऑक्सिजन लेवल, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल, हार्ट रेट मोनिटरिंग, ECG मॉनिटरिंग, HRV मॉनिटरिंग ओर स्मार्टवॉच में सबसे बड़ी खासियतों मिलने वाला है जो CFDA (China Food and Drugs Administration) से सर्टिफाइड है।Rollme X3 वॉच में HD Bluetooth Calling सपोर्ट भी दिया है साथ में वौइस् असिस्टेंट भी मिलती है। इसमें 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलते हैं।Rollme X3 वॉच को IP68 वाटर प्रूफ रेटिंग मिला है, आप इस वॉच बारिश का दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं कोई प्रॉब्लम नही होगी। और साथ मे बोहुत सारे स्मार्ट फ़ीचर्स दिया है

Read Also-Boat Lunar Discovery, कम कीमत पर धांसू फीचर्स जानिए कीमत

Rollme X3 Smartwatch Battery:

इस स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 530 mAh की बैटरी दिया गया है।जोकि कंपनी का दवा है कि सिंगल फुल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकती है और स्टैंडबाई पर 30 दिनों तक इस वॉच को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Rollme X3 Smartwatch Price:

Rollme X3 स्मार्टवॉच को अफोर्डेबल कीमत पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।इस वॉच की कीमत $49.99 (भारतीय 4,200 रुपये है) है। आप इस वॉच को ब्लैक, ब्लू ओर रेड कलर ऑप्शन पर रोलमे अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Author

Website | + posts

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Tapan Bindhani है। पिछले 2 सालों से मैं टेक्नोलॉजी केटेगरी में हिंदी ब्लॉग कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को आसान भाषा में नई टेक्नोलॉजी की सही जानकारी मिले।

Leave a Comment